वर्ष 2018, देश में सर्वप्रथम स्थापित "महेश चौक" का रजत महोत्सवी वर्ष


देश का पहला महेश चौक स्थापित हुवा था महाराष्ट्र के बीड में,

वर्ष 2018 है रजत महोत्सवी वर्ष


आज हम देश के कई शहरों में "महेश चौक" स्थापित हुए है. यह हम माहेश्वरीयों के लिए, माहेश्वरी समाज के लिए गौरव की बात है. जिस शहर के माहेश्वरी समाज से प्रेरणा लेकर अपने-अपने शहर में महेश चौक बनाने की प्रेरणा देशभर के माहेश्वरी समाज को मिली है, जिस शहर के माहेश्वरी समाज द्वारा स्थापित देश के पहले "महेश चौक" से मिली है, वो है महाराष्ट्र के बीड शहर में. माहेश्वरी समाज बीड द्वारा वर्ष 1994 में बीड शहर में "महेश चौक" के नाम से एक चौक बनाया गया जो देशभर में बना हुवा पहला " महेश चौक " है. देश में बने इस प्रथम (पहले) महेश चौक को 24 वर्ष पूर्ण हुए है और वर्ष 2018 यह इसका रजत महोत्सवी वर्ष है. भगवान महेशजी की प्रेरणा-आशीर्वाद से इस चौक को स्थापित करने में प्रेम माहेश्वरी (साबु), जुगलकिशोर लोहिया की अग्रणी भूमिका रही. (फोटो में, दाएं से बाएं, तत्कालीन नगर परिषद पार्षद पारिखबाई, जवाहरलालजी सारडा, सुभाषचंद्रजी सारडा, तत्कालीन नगराध्यक्ष भारतभूषण क्षीरसागर, जुगलकिशोर लोहिया, प्रेमसुख साबु, जगदीश सिकची).

देश के प्रथम (पहले) महेश चौक के रजत महोत्सवी वर्ष के शुभ अवसरपर देशभर के समस्त माहेश्वरी समाज को बहुत बहुत शुभकामनाएं... बधाई ! बीड के समस्त माहेश्वरी समाज का बहुत बहुत अभिनन्दन !!!





No comments:

Post a Comment