वर्ष 2018, देश में सर्वप्रथम स्थापित "महेश चौक" का रजत महोत्सवी वर्ष


देश का पहला महेश चौक स्थापित हुवा था महाराष्ट्र के बीड में,

वर्ष 2018 है रजत महोत्सवी वर्ष


आज हम देश के कई शहरों में "महेश चौक" स्थापित हुए है. यह हम माहेश्वरीयों के लिए, माहेश्वरी समाज के लिए गौरव की बात है. जिस शहर के माहेश्वरी समाज से प्रेरणा लेकर अपने-अपने शहर में महेश चौक बनाने की प्रेरणा देशभर के माहेश्वरी समाज को मिली है, जिस शहर के माहेश्वरी समाज द्वारा स्थापित देश के पहले "महेश चौक" से मिली है, वो है महाराष्ट्र के बीड शहर में. माहेश्वरी समाज बीड द्वारा वर्ष 1994 में बीड शहर में "महेश चौक" के नाम से एक चौक बनाया गया जो देशभर में बना हुवा पहला " महेश चौक " है. देश में बने इस प्रथम (पहले) महेश चौक को 24 वर्ष पूर्ण हुए है और वर्ष 2018 यह इसका रजत महोत्सवी वर्ष है. भगवान महेशजी की प्रेरणा-आशीर्वाद से इस चौक को स्थापित करने में प्रेम माहेश्वरी (साबु), जुगलकिशोर लोहिया की अग्रणी भूमिका रही. (फोटो में, दाएं से बाएं, तत्कालीन नगर परिषद पार्षद पारिखबाई, जवाहरलालजी सारडा, सुभाषचंद्रजी सारडा, तत्कालीन नगराध्यक्ष भारतभूषण क्षीरसागर, जुगलकिशोर लोहिया, प्रेमसुख साबु, जगदीश सिकची).

देश के प्रथम (पहले) महेश चौक के रजत महोत्सवी वर्ष के शुभ अवसरपर देशभर के समस्त माहेश्वरी समाज को बहुत बहुत शुभकामनाएं... बधाई ! बीड के समस्त माहेश्वरी समाज का बहुत बहुत अभिनन्दन !!!





CM Rajasthan Vasundhara Raje conveyed wishes on Mahesh Navami


महेश नवमी के पर्व पर 
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने दी शुभकामनाएं


माहेश्वरी समाज के सर्वोच्च धार्मिक-आध्यात्मिक संस्था माहेश्वरी अखाड़ा के पीठाधिपति योगी प्रेमसुखानन्द माहेश्वरी जी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर, महेश नवमी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा शुभकामनाएं... दी जानी चाहिए ऐसी अपेक्षा व्यक्त की थी, इसलिए प्रयास किये थे. इसके मद्देनजर, माहेश्वरीयों का होमलैंड माने जानेवाले "राजस्थान" के मुख्यमंत्री ने आज तक, अब तक के इतिहास में पहली बार महेश नवमी के पर्व पर माहेश्वरी समाज के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. माहेश्वरी अखाडा एवं समस्त माहेश्वरी समाज की ओरसे राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीया वसुंधरा राजे एवं राजस्थान सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद !

Letter to CM of Rajasthan for declaring public holiday at the Mahesh Navami


माहेश्वरी समाज के सबसे बड़े त्योंहार महेश नवमी के पर्व पर सार्वजनिक अवकाश (छुट्टी) घोषित करने के लिए योगी प्रेमसुखानन्द माहेश्वरी (पीठाधिपति, माहेश्वरी अखाड़ा) द्वारा माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे को पत्र l

Letter to Hon'ble Chief Minister of Rajesthan Vasundhara Raje by the Yogi Premsukhanand Maheshwari (Peethadhipati of Maheshwari Akhada) for declaring public holiday at the festival of Mahesh Navami, the biggest festival of Maheshwari community.

Letter to PM Modi for declaring gazetted holiday at the Mahesh Navami


माहेश्वरी समाज के सबसे बड़े त्योंहार महेश नवमी के पर्व पर राजपत्रित अवकाश (छुट्टी) घोषित करने के लिए योगी प्रेमसुखानन्द माहेश्वरी (पीठाधिपति, माहेश्वरी अखाड़ा) द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री मोदी को पत्र l

Letter to Honorable Prime Minister of India Modi by the Yogi Premsukhanand Maheshwari (Peethadhipati of Maheshwari Akhada) for declaring gazetted holiday at the festival of Mahesh Navami, the biggest festival of Maheshwari community.