Ganeshji Connection of Maheshwaris


माहेश्वरीयों का गणेशजी कनेक्शन...

देवी पार्वती के कहने पर भगवान महादेव (महेशजी) ने गणेश के कटे हुए सिर पर हाथी का सिर जोड़कर गणेशजी को पुनर्जीवन दिया ठीक उसी तरह से ऋषियों के शाप के कारन मृतवत पड़े 72 क्षत्रिय उमरावों को देवी पार्वती के कहने पर ही भगवान महेशजी ने पुनः जीवित किया, पुनर्जीवन दिया. जैसे पुत्र को पिता का नाम मिलता है वैसे ही पुनर्जीवित किये हुये उमरावों को भगवान महेश्वर और माता महेश्वरी ने "माहेश्वरी" यह अपने नाम से जुडी नई पहचान, नया नाम दिया (देखें link- माहेश्वरी वंशोत्पत्ति एवं इतिहास). यहीं से माहेश्वरी वंश की शुरुवात हुई. यह है गणेशजी और माहेश्वरीयों के जन्म में समानता. इसीलिए जैसे देवी पार्वती गणेशजी की माता है उसी तरह माहेश्वरीयों की भी माता है. जैसे गणेशजी माता पार्वती के पुत्र है वैसे ही माहेश्वरी भी माता पार्वती के पुत्र है. यह है माहेश्वरीयों का गणेशजी कनेक्शन. गणेशजी की जैसी भक्ति अपनी माता-पिता महेश-पार्वती पर, माहेश्वरियों की भी वैसी ही भक्ति अपने प्रथम आराध्य महेश-पार्वती पर ! भगवान महेशजी और आदिशक्ति पार्वती की जैसी कृपा पुत्र गणेश पर वैसी ही कृपा है माहेश्वरीयों पर !!!





जय भवानी... जय महेश... जय गणेश !

No comments:

Post a Comment