Chandrayaan-3's Touchdown Point To Be Called ShivShakti, August 23 - National Space Day: PM Modi


Chandrayaan-3 Vikram Lander landed successfully on the moon's south pole.

The spot on the Moon where Chandrayaan-3's lander Vikram touched down will be known as 'ShivShakti Point', Prime Minister Narendra Modi announced while addressing the scientists of ISRO in Bengaluru.

The PM Modi said also that the date of Chandrayaan-3 landing - August 23 - will be celebrated as National Space Day.

Happy National Space Day To all.


"शिवशक्ति" के नाम से जाना जाएगा चंद्रयान-3 का लैंडिंग प्वाइंट

बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में इसरो वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, उस स्थान को 'शिवशक्ति' के नाम से जाना जाएगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वो प्वाइंट अब “तिरंगा” कहलाएगा.

इसके साथ ही एक और अहम ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया उस दिन को अब ‘National Space Day’ के रूप मे मनाया जाएगा.

समस्त समाजबंधुओं एवं देशवासियों को 'भारतीय अंतरिक्ष दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं !

जय हिन्द, जय महेश !